मुंबई। RBI ने विरल आचार्य को डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। वे उर्जित पटेल के गवर्नर बनने के बाद रिक्त हुए डिप्टी गवर्नर के पद पर कार्य करेंगे। उनकी अगले 3 साल के लिए यह नियुक्ति की गयी है।
फिलहाल, विरल आचार्य न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। वे 2008 में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से जुड़े थे। IIT मुंबई से विरल आचार्य ने कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण की है। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से फाइनेंस में PHD की डिग्री हासिल की।
जानकारी के अनुसार, विरल आचार्य के पास बैंक ऑफ इंग्लैंड में भी काम करने का अनुभव है। विरल के पोर्टफोलियो में बैंक, कॉरपोरेट फाइनेंस और क्रेडिट रिस्क के रिसर्च वर्क शामिल हैं। वे एनपीए से निपटने के लिए बैड बैंक बनाये जाने के समर्थकों में से एक हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal