कप्तानगंज (कुशीनगर), 8 मई 2025:
नगर के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स स्कूल में आज विषम परिस्थितियों में बचाव प्रशिक्षण के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को युद्ध जैसी आपातकालीन स्थितियों में सतर्कता और आत्म-सुरक्षा के उपायों की जानकारी देना था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को सिखाया गया कि संकट की घड़ी में सबसे पहले स्वयं को सुरक्षित कैसे रखा जाए। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. वैभव वांटू ने छात्रों को बताया, “आपातकाल में नीचे झुकना, सिर ढंकना, सुरक्षित स्थानों की पहचान और प्राथमिक उपचार जैसे बुनियादी अभ्यास जीवन रक्षा में अत्यंत उपयोगी होते हैं।”
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
स्कूल निदेशक आकाश चंद्रा और रत्नेश चंद्रा ने विशेष तौर पर क्रैश ब्लैकआउट उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कभी राष्ट्रीय संकट या हमले जैसी स्थिति उत्पन्न हो, तो सभी खिड़कियों पर मोटे काले पर्दे लगाना, बिना रोशनी के कार्य करने के लिए खुद को तैयार करना, और घर में आवश्यक आपात सामग्री का किट बनाकर रखना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बच्चों को यह भी जागरूक किया कि अनजान गतिविधियों की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें और संवेदनशील जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करने से पूरी तरह बचें।
Read it also : तालाब पट्टा को लेकर बढ़ा विवाद, ग्रामीणों में गहराया आक्रोश
कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य शशि कुमार चौरसिया, शिक्षकगण अरविंद कुमार पांडेय, शालिनी, समीर, विजय, सौरव कुमार, आमीन भट्ट, वर्षा, रवि, शैलेंद्र पाल, अजय, सुनील, ज्योति, और आशुतोष सहित अन्य शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही। सभी ने छात्रों को व्यावहारिक अभ्यास में सहयोग प्रदान किया।
इस मॉक ड्रिल से छात्रों में आपात परिस्थितियों के प्रति जागरूकता और आत्मरक्षा कौशल को मजबूती मिली। विद्यालय प्रशासन द्वारा इस प्रकार का आयोजन समय-समय पर कराए जाने की योजना है, ताकि छात्रों को वास्तविक संकट में तुरंत प्रतिक्रिया देने की आदत विकसित हो।