मध्य प्रदेश कांग्रेस ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल के आरोपी संजीव सक्सेना को महासचिव बनाया गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने यह आदेश जारी किया है। सक्सेना को कांग्रेस द्वारा महासचिव बनाए जाने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है।
गौरतलब है कि पूरे चुनाव में कांग्रेस व्यापमं फर्जीवाड़े के केस में सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा को घेरती रही, लेकिन अब उनके इस निर्णय पर सवाल खड़े होने लगे है। संजीव सक्सेना युवा नेताओं में शुमार हैं, व्यापमं घोटाले में उन्हें जेल भी भेजा गया था, लेकिन बाद में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वे जेल से बाहर आए।