Monday , December 9 2024
वक्फ संशोधन बिल, Waqf Bill, वक्फ समिति का कार्यकाल, संसद संयुक्त समिति, जगदंबिका पाल, वक्फ संपत्तियों पर चर्चा, Waqf Amendment Bill, Waqf Joint Committee, Jagdambika Pal, parliamentary committee extension, Waqf properties discussion, वक्फ समिति कार्यकाल विस्तार, दिल्ली वक्फ संपत्तियां, वक्फ बिल चर्चा स्थगित, Waqf committee extension, Delhi Waqf properties, Waqf Bill discussion postponed,
संसद संयुक्त समिति

वक्फ संशोधन बिल इस सत्र में नहीं होगा पास, संसदीय समिति का कार्यकाल बढ़ने की संभावना

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल पर इस सत्र में कोई चर्चा या पास होने की संभावना नहीं है। इस मुद्दे पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) का कार्यकाल बजट सत्र के अंतिम सप्ताह तक बढ़ सकता है। समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने आज हुई बैठक में सदस्यों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगें 28 नवंबर को सदन में पेश की जाएंगी।

बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने कार्यकाल बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कई राज्यों और स्टेकहोल्डर्स से बातचीत अभी अधूरी है। राज्यों को भेजे गए सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले हैं, और बार-बार रिमाइंडर देने के बावजूद इस प्रक्रिया में देरी हो रही है।

बैठक में दिल्ली वक्फ संपत्तियों पर चर्चा हुई। विपक्षी सांसदों ने मांग की कि दिल्ली सरकार के मंत्री या मुख्यमंत्री को अपने पक्ष रखने का मौका मिलना चाहिए। उनका कहना था कि इससे पहले दिल्ली वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने सरकार का पक्ष सही ढंग से प्रस्तुत नहीं किया।

संयुक्त समिति का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसे बढ़ाने के लिए सदन की अनुमति जरूरी है। इसके बिना समिति का कार्य अधूरा रह जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, वक्फ संशोधन बिल को लेकर चल रहे संवाद में अभी समय लगेगा। ऐसे में, मौजूदा शीतकालीन सत्र में इस बिल पर कोई चर्चा नहीं होगी। ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही इसे सदन में पेश किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com