Thursday , December 5 2024

पिकनिक मनाने आए एक सैलानी की पानी में बहने से मौत

मीरजापुर,उत्तर प्रदेश।
अहरौरा थाना क्षेत्र के बैजुबाबा आश्रम (भलदरिया दरी पिकनिक स्पॉट) पर छः लोग अचानक बारिश से बढ़े पानी में फंस गए। मौके पर मौजूद अन्य लोगो ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। इसमें 5 लोगों को सकुशल बचा लिया गया। लेकिन एक व्यक्ति की पानी में डूबकर मौत हो गई।
प्राप्त सुचना के अनुसार भलदरिया दरी पिकनिक स्पॉट में बुधवार को तेज बारिश के चलते अचानक पानी में तेज बहाव आ गया। बनारस निवासी आनंद गुप्ता (60) वर्ष, बिज्जू जायसवाल (62) वर्ष, दिलीप जायसवाल (35) वर्ष, अमित पटेल (34) वर्ष, वीरेंद्र सिंह (50) वर्ष, राजिंद्र वर्मा (62) वर्ष कार से भलदरिया दरी पर पिकनिक मनाने आये हुए थे। तभी दोपहर में तेज बारिश होने पानी बढ़ गया और छ लोगो फंस गए। लोगो ने पांच लोगों को सकुशल बचा लिया। वहीं पानी के तेज बहाव में आनंद गुप्ता लापता हो गए।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर एनडीआरफ की टीम की मदद से खोजबीन में जुट गए। घंटो मसक्कत के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि पानी के तेज बहाव में शव नीचे गिरकर चट्टान में फंसा हुआ था जो कब्जे में ले लिया गया है। मृतक आनंद गुप्ता बनारस में टोटो चलाकर परिवार का जीवन यापन करता था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com