लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मिर्जापुर जिले के गोविन्दा आश्रम इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, चाबी, आयुष्मान कार्ड और डेमो चेक वितरित किए। उन्होंने विकास योजनाओं के स्टालों का निरीक्षण करते हुए गर्भवती माताओं और शिशुओं के लिए अन्न प्राशन कार्यक्रम भी आयोजित किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें सभी नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही योजनाओं के बारे में बताया, जिनमें आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं। उन्होंने विशेष रूप से एनआरएलएम योजना के तहत महिलाओं के समूहों के विकास की बात की, जिससे वे नए रोजगार के अवसर प्राप्त कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: किशोरी को अगवा करके दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
कार्यक्रम में 50 छात्र-छात्राओं को टेबलेट, वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उप मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal