“UP विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल और बहराइच हिंसा को लेकर सपा पर तीखा हमला किया। उन्होंने जय श्रीराम कहने पर आपत्ति जताने वालों को निशाने पर लिया और राम-राम की परंपरा का जिक्र किया।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। संभल और बहराइच में हुई हिंसाओं का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने सपा को कटघरे में खड़ा किया। योगी ने कहा, “अल्लाह हू अकबर कहने पर अगर कोई हिंदू कहे कि मुझे ये अच्छा नहीं लग रहा, तो क्या ये उचित होगा? फिर जय श्रीराम कहने पर क्यों चिढ़ होती है? यह कोई चिढ़ाने वाली बात नहीं है।”
उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रचलित अभिवादन परंपरा का उदाहरण देते हुए कहा, “हमारे यहां तो पश्चिम में राम-राम कहने की परंपरा है। जब हम मिलते हैं, तो राम-राम कहते हैं।”
सीएम योगी ने यह बयान सपा विधायकों की ओर से जय श्रीराम के नारे पर आपत्ति जताने के संदर्भ में दिया।
योगी ने संभल और बहराइच हिंसा के मामलों पर बोलते हुए सपा पर तीखे सवाल दागे। उन्होंने कहा कि विपक्ष को समाज को बांटने के प्रयास बंद करने चाहिए और धार्मिक नारों को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जो लोग जय श्रीराम सुनकर चिढ़ते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि राम भारतीय संस्कृति और इतिहास का अभिन्न हिस्सा हैं। जय श्रीराम केवल धार्मिक नारा नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा का प्रतीक है।”
सीएम के इस बयान पर सत्र के दौरान खूब हंगामा हुआ, लेकिन योगी ने अपने रुख को मजबूती से पेश किया।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal