उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल उठाया कि अपराधियों पर हो रही कार्रवाई से सपा क्यों परेशान है। उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में लूट, अपराध, और दंगों का बोलबाला था, जबकि वर्तमान प्रदेश सरकार ने एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए तत्परता से काम किया है, जिसका परिणाम अब स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है।
मंत्री अंसारी ने यह भी कहा कि सपा के कार्यकाल में थाने अपराधियों के नियंत्रण में होते थे, लेकिन अब पूरे राज्य में कानून का राज है। प्रदेश सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, जिससे समाज में सुरक्षा और शांति स्थापित हुई है। उन्होंने पूछा कि अगर सरकार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है, तो सपा को इससे आपत्ति क्यों हो रही है।
यह बयान मौजूदा सरकार के अपराध पर नियंत्रण और सपा पर लगातार आरोपों के संदर्भ में आया है, जो राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।
also read :लखनऊ में डेंगू संक्रमितों की संख्या 800 पहुंची: अस्पतालों में फुल हुए बेड
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal