मंबई। बाॅलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बंगलुरू में महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने वीडियो के अंत में जय हिंद बोला था।
अब केआरके ने अक्षय कुमार के जय हिंद बोलने और उनकी कनाडाई नागरिकता को लेकर सवाल उठाए हैं।
अप्रैल 2016 में कई भारतीयों को पहली बार पता चला कि अक्षय कुमार कनाडाई नागरिक हैं और उनके पास कनाडा का पासपोर्ट हैं। इस मुद्दे पर आजतक।
इन की खबर को ट्वीट करते हुए केआरके ने कहा कि जब अक्षय कुमार भारतीय नागरिक नही हैं तो वो जय हिंद क्यों बोलते हैं? क्या वो इसका मतलब भी जानते हैं? इसके बाद केआरके ने लगातार अक्षय कुमार की कनाडाई नागरिकता और भारतीयता पर सवाल उठाए और कई ट्वीट किए ।