फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में थाना नगला खंगर क्षेत्र में सोमवार की रात को एक पति ने गड़ासे से पत्नी और बेटे को मारकर घायल कर दिया। दोनों को मरा हुआ समझकर आरोपित फरार हो गया। घटना में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई थी तो महिला की सांसे चल रही थी। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लिया तथा घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपित की तलाश में है।
नगला खंगर के जैमतपुर गांव का रहने वाला नरेंद्र प्राइवेट नौकरी करके पत्नी रेनू (26) और बेटे किट्टू (03) का भरण पोषण करता है। सोमवार रात्रि को नरेंद्र का पत्नी रेनू से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पत्नी बच्चे के साथ सोने चली गई। तभी देर रात्रि में नरेंद्र ने गड़ासे से पत्नी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। लहूलुहान होकर रेनू बेड से जमीन पर गिर गई। पत्नी को मारने के बाद उसने अपने बेटे पर कई प्रहार किया। किट्टू भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्नी और बेटे को मरा समझकर आरोपित पति रात में ही गांव से फरार हो गया। घायल रेनू की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की मौत, तीन महिलाएं झुलसी
नगला खंगर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां मासूम किट्टू काे मृत घोषित कर दिया। रेनू की गंभीर हालत होने पर आगरा रेफर कर दिया। आगरा में रेनू जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पुलिस ने मासूम किट्टू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना प्रभारी नगला खंगर गिरीश कुमार ने आलाधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया हमला क्यों किया गया, इसकी सही जानकारी रेनू के होश में आने पर पता चल सकेगा। आरोपी नरेंद्र की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी है।