बहराइच। जनपद कई महीनों से जंगली जानवरों के आंतक से जूझ रहा है। यहां आदमखोर भेड़ियों, खूंखार तेंदुओं और शिकारी सियार के हमले नहीं थम रहे हैं। सोमवार बीती रात को एक बार फिर महसी इलाके में जंगली जानवर ने धावा बोला। वन्य जीव ने घर के आंगन में मां के साथ सो रही बच्ची पर हमला किया। इस बीच बच्ची के चीख सुनकर मां और परिवार के साथ गांव के लोग जाग गए और वन्य जीव बालिका को छोड़ कर जंगलों की ओर भाग गया। बच्ची को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है।
हरदी थाना क्षेत्र के महसी क्षेत्र में ग्राम पंचायत गरेठी गुरुदत्त सिंह गांव निवासी महसी गांव में बीती रात निवासी राम पाल की बेटी अंजू देवी (07) मां के साथ घर के आंगन में सो रही थी। तभी अंधेरे में एक वन्य जीव वहां पहुंचा और बालिका पर हमला कर उसे दबोच कर बाहर की ओर ले जाने लगा। इस बीच चीख सुनकर मां और परिजनों के साथ ग्रामीण जाग गए। हाका लगाते ही वन्य जीव बालिका को जख्मी हालत में छोड़कर गन्ने के खेतों से होता हुआ जंगल की ओर भाग निकला।
इधर बच्ची को लहुलूहान हालत में पिता राम पाल ने सीएचसी लेकर पहुंचा, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बालिका को वन्य जीव ने गले और पैर में नोच डाला है। जिला अस्पताल में भर्ती बालिका के पिता राम पाल का कहना है कि भेड़िया ने हमला किए जाने की बात बताई है।
वहीं, इस हमले की जानकारी पर डीएफओ अजीत प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने भेड़िया के हमले से इंकार किया है। डीएफओ ने कहा कि कुत्ता ने हमला किया है। स्लाइवा जांच के लिए बरेली भेजा जा रहा है। इससे हमले की और पुष्टि हो जाएगी।
also read :शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी की कटी गर्दन,फोटो वायरल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal