“यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। अध्यक्ष सतीश महाना ने पल्लवी पटेल का माइक बंद कराया। रागिनी सोनकर ने सरकार को गूंगी बताया। सीएम योगी ने सपा पर तीखा हमला किया।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामे से भरा रहा। विपक्ष के सवालों और नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सख्त रवैया अपनाया। सपा की बागी विधायक पल्लवी पटेल के साथ तीखी बहस हुई, जिसके बाद उनका माइक बंद कर दिया गया। पल्लवी ने नाराज होकर सदन छोड़ दिया और बाहर धरने पर बैठ गईं।
महाना का गुस्सा और सदन का स्थगन:
सत्र के दौरान सपा विधायकों की नारेबाजी से परेशान होकर विधानसभा अध्यक्ष महाना गुस्से में दिखे। उन्होंने न केवल पल्लवी पटेल का माइक बंद कराया बल्कि सदन को 12:20 बजे तक स्थगित भी कर दिया। गुस्से में उन्होंने अपना हेडफोन फेंकते हुए कहा, “सदन की गरिमा बनाए रखें।”
पल्लवी पटेल और अध्यक्ष की तीखी बहस:
सदन स्थगित होने के बाद जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो पल्लवी पटेल ने अपनी बात रखने का समय मांगा। विधानसभा अध्यक्ष ने इसे अस्वीकार कर दिया। पल्लवी ने नाराज होकर कहा, “मैं यहां से चली जाऊंगी।” इस पर अध्यक्ष ने जवाब दिया, “चली जाइए।”
रागिनी सोनकर का तीखा बयान:
हंगामे के दौरान सपा विधायक रागिनी सोनकर ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “सरकार गूंगी है, तो चिल्लाना पड़ेगा।”
सीएम योगी का पलटवार:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “भारत में राम और बुद्ध की परंपरा रहेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं।” उन्होंने कानून व्यवस्था और विकास को लेकर विपक्ष पर सवाल उठाए।
राजा भैया का भाजपा समर्थन:
कुंडा से विधायक राजा भैया ने भाजपा का समर्थन करते हुए कहा, “हम पत्थर और गुम्मा नहीं चलाते।”