Friday , December 27 2024
भेड़िए के हमले में घायल हुई महिला

भेड़िए का आतंक बदस्तूर जारी बच्चों संग सो रही महिला पर हमला

मादा भेड़िया के पकड़े जाने के बाद से फिर बढ़ी नरभक्षी की गतिविधियां

72 घंटे में 6 लोगों को किया घायल

बहराइच। जिले में नरभक्षी भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मादा भेड़िया के पकड़े जाने के बाद से भेड़ियों की गतिविधियां और तेज हो गई हैं। गुरुवार की देर रात आदमखोर ने फिर से एक महिला को निशाना बनाने की कोशिश की। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महसी क्षेत्र के सिंगिया नसीरपुर गांव में घर के भीतर दो बेटियों के साथ सो रही महिला पर गुरुवार की देर रात भेड़िये ने हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।


भेड़िया के हमले का यह लगातार चौथा दिन है, जब इस इलाके में भेड़िये ने हमला किया है। नरभक्षी ने पिछले 72 घंटों में छह लोगों पर हमला किया है। आदमखोर भेड़िए के कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल है। बुधवार रात को भी उसने सो रही एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। मामले की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची। पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए अच्छी खबर, राजस्व विभाग में खुलने वाला है भर्तियों का पिटारा


आदमखोर भेड़िए ने थाना हरदी के सिंगिया नसीरपुर गांव में गुरुवार देर रात घर में दो मासूम बेटियों के साथ सोते समय मां पर हमला किया। भेड़िए ने महिला की गर्दन पर झपट्टा मारा। चीख पुकार सुनकर मौके पर परिजन पहुंचे। शोरगुल सुनकर आदमखोर शिकार को छोड़ भाग गया।‌ भेड़िये के हमले से घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायल महिला से मिलने और घटना की जानकारी लेने के लिए रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) मेडिकल कॉलेज पहुंचे।


महसी क्षेत्र में भेड़िये के हमले से गांव में हड़कंप मच गया है। घटना से इलाके में हाहाकार मचा हुआ है. पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है। अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। यह चौथे दिन है जब इलाके में आदमखोर भेड़िये ने हमला किया है। बीते 72 घण्टों के भीतर महसी इलाके में 06 लोगों पर जंगली जानवर का जानलेवा हमला हो चुका है।

वन विभाग के ड्रोन में भेड़िया कैद
छठा आदमखोर भेड़िया गुरुवार को वन विभाग के ड्रोन में कैद हुआ. वह गन्ने के खेत में घूमता दिख रहा है।‌ बहराइच के सिसैया चूड़ामणि में कैद हुआ।

अभी गिरफ्त से दूर लंगड़ा भेड़िया
महसी तहसील के 50 से ज्यादा गांवों में आतंक का पर्याय बने भेड़ियों के कुनबे की एक मादा भेड़िया को मंगलवार को वन विभाग ने दबोच लिया था। अब सिर्फ पैर से चोटिल लंगड़ा भेड़िया ही पकड़ से दूर है। पकड़ा गया भेड़िया आदमखोर भेड़ियों के झुंड में शामिल था। वन विभाग की टीम ने बताया था कि छठे भेड़िये को भी पकड़े गए आदमखोर के साथ देखा गया था, लेकिन वो घने पेड़ों की ओर भाग गया. रिपोर्ट्स की मानें तो भेड़ियों ने अपने हमले का तरीका बदला है। अब वो और ज्यादा सतर्क हो गए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com