कानपुर में जिम ट्रेनर ने ‘दृश्यम’ मूवी से प्रेरणा लेकर व्यापारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या कर उसे डीएम आवास के पास दफना दिया। चार महीने बाद गिरफ्तारी, परिजनों ने की न्याय की मांग।
कानपुर। कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जिम ट्रेनर ने फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरणा लेते हुए एक महिला की हत्या कर उसके शव को डीएम आवास के पास दफना दिया। जिम ट्रेनर विमल सोनी ने चार महीने पहले कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता का अपहरण कर उसकी हत्या की थी। शनिवार को पुलिस ने विमल को गिरफ्तार किया, जिसमें उसने बताया कि 24 जून को ही एकता की हत्या की गई थी।
हत्या की योजना और ‘दृश्यम’ से प्रेरणा
विमल के मुताबिक, वह एकता के करीब था, लेकिन जब उसकी शादी किसी और से तय हो गई तो एकता नाराज हो गई। इससे छुटकारा पाने के लिए उसने हत्या की योजना बनाई और अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ से सीख लेकर सबूत मिटाने की कोशिश की।
घटना की टाइमलाइन
24 जून: एकता आखिरी बार ग्रीन पार्क जिम में देखी गई। जिम से बाहर निकलने के बाद विमल ने उसे कार में बिठाया और बहस के बाद उसका गला दबा दिया।
जुलाई: कारोबारी पति राहुल गुप्ता ने पुलिस को एकता के अपहरण की शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने इसे प्रेम-प्रसंग का मामला मानकर टाल दिया।
26 अक्टूबर: चार महीने बाद पुलिस ने विमल को गिरफ्तार किया और हत्या का खुलासा किया।
परिजनों का गुस्सा और न्याय की मांग
राहुल गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने उनकी पत्नी की गुमशुदगी को गंभीरता से नहीं लिया और बार-बार प्रेम-प्रसंग बताकर टालती रही। उन्होंने सीएम, पीएम तक पत्र लिखे, लेकिन पुलिस ने मामले को नजरअंदाज किया। राहुल ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal