Wednesday , December 4 2024
एड्स जागरूकता कार्यक्रम, एचआईवी/एड्स प्रदर्शनी, रैंप वॉक एड्स जागरूकता, नुक्कड़ नाटक एड्स, विश्व एड्स दिवस 2024, AIDS awareness program, HIV/AIDS exhibition, ramp walk awareness, AIDS street play, World AIDS Day 2024, एड्स जागरूकता, विश्व एड्स दिवस, लखनऊ एड्स कार्यक्रम, सामाजिक एकता, HIV/AIDS जागरूकता, टेक द राइट पाथ, एड्स से बचाव, एड्स भेदभाव खत्म करना, AIDS awareness, World AIDS Day, Lucknow AIDS event, social unity, HIV/AIDS awareness, stop AIDS stigma,
लखनऊ में विश्व एड्स दिवस पर विशेष कार्यक्रम

विश्व एड्स दिवस: छात्रों और महिलाओं ने निभाई जागरूकता में अहम भूमिका

लखनऊ। लखनऊ में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने एड्स जागरूकता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एड्स से संबंधित गलत धारणाओं को दूर करने के लिए सामाजिक एकता और सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।

इस वर्ष की थीम “टेक द राइट पाथ” पर आधारित कार्यक्रम में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, गाने, और डांस परफॉर्मेंस जैसे माध्यमों से एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। मुख्य आकर्षण एचआईवी संक्रमित महिलाओं की रैंप वॉक रही, जिसने आत्मविश्वास और समाज में बदलाव का संदेश दिया।

श्री गंगवार ने कहा कि एड्स के प्रति भेदभाव खत्म करना और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार को अपनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उच्च जोखिम वाले समूहों जैसे ट्रांसजेंडर और सेक्स वर्कर्स के लिए अधिक काम करने की जरूरत है। उन्होंने सभी नागरिकों और संगठनों से इस दिशा में मिलकर काम करने का आह्वान किया।

  1. छात्र-छात्राओं की भागीदारी: एमिटी स्कूल की छात्राओं ने एड्स से बचाव के टिप्स देकर जागरूकता फैलाने में सहयोग किया।
  2. एचआईवी पीड़ित बच्चों का प्रदर्शन: बच्चों ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से समाज में जागरूकता का संदेश दिया।
  3. प्रदर्शनी और स्वास्थ्य सेवाएं: विभिन्न स्टॉलों पर टीबी, एचआईवी/एड्स और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रैलियों, सेमिनारों, नुक्कड़ नाटकों, और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कॉलेजों में रेड रिबन क्लब के माध्यम से युवाओं में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए गए।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने एड्स पीड़ितों के प्रति सहानुभूति और जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार, गैर-सरकारी संगठनों और समाज को मिलकर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com