आज की सोशल दुनिया में इमोजी हर तरफ है चाहे वो सोशल मीडिया हो या मैसेज हो या ट्वीट. लोग बिना इमोजी के आजकल बात नहीं करते. 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के तौर पर 2014 से मनाया जा रहा है. इस दौरान Emojipedia (एक तरह का इमोजी के लिए विकिपीडिया) को जेरेमी बर्ज ने बनाया था.
IIC के एक नए डेटा के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इमोजी सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा दिल वाले इमोजी का इस्तेमाल किया.
बता दें कि कुल 2800 इमोजी सोशल मीडिया पर मौजूद है जहां 2300 इमोजी का इस्तेमाल रोजाना किया जाता है. फेसबुक मैसेंजर प्लेटफॉर्म भी इमोजी लवर्स के लिए जन्नत माना जाता है. जहां 900 मिलियन इमोजी का इस्तेमाल बिना किसी टेक्सट के किया जाता है. वहीं रोजाना फेसबकु के वॉल पोस्ट पर भी 700 मिलियन इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है. सबसे मशहूर इमोजी का इस्तेमाल नए साल के अवसर पर किया जाता है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal