Thursday , January 2 2025

Xiaomi के बाद Samsung के फोन भी हुए सस्ते, एक ही झटके में 5 हजार रुपये घटाए रेट

साल 2019 की शुरुआत से सी ही स्मार्टफोन्स कंपनियों के बीच अपने अपने फोन्स के दामों को कम करने को लेकर होड़ मची हुई है. ऐसा लग रहा है कि इस समय विंटर सीजन न होकर प्राइस ड्रॉप सीजन चल रहा है. शाओमी, वीवो के बाद अब सैमसंग ने भी अपने स्मार्टफोन्स के दामों में कटौती की है. दक्षिण कोरिया की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने कई फोन्स के दामों में कटौती की है. कंपनी ने Samsung Galaxy A7, Samsung Galaxy A9 और J6 infinity के दामों में कमी की है. 

आपको बता दें कि Samsung Galaxy A7, Samsung Galaxy A9 कंपनी के फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन्स हैं. शाओमी ने हाल ही में अपने पांच स्मार्टफोन्स के दामों में कटौती की थी. ऐसे में अब सैमसंग ने भी Samsung Galaxy A7 (2018) और Samsung Galaxy A9 (2018) को सस्ते दामों में ग्राहकों को देने का फैसला किया है. बता दें कंपनी ने ये मोबाइल पिछले साल 2018 में सितंबर और नवबंर महीने में ही बाजार में उतारे थे.

अब इतने में मिलेंगे यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स
पुराने दामों में कमी के बाद सैमसंग का Samsung Galaxy A7 अब 18,990 रुपये में मिलेगा, जबकी इसकी पुरानी कीमत बाजार में 23,990 रुपये थी. वहीं Samsung Galaxy A9 (2018) की कीमत में भी कंपनी ने काफी कटौती की है, जिसके बाद यह मोबाइल ग्राहकों को 33,990 रुपये में मिल जाएगा. बता दें यह कीमत दोनों स्मार्टफोन्स के Lowest वेरिएंट की है.

Samsung Galaxy A7 का 6 GB के साथ 128 GB मेमोरी वाला वेरिएंट मार्केट में अब 22,990 का मिलेगा जबकी इसकी शुरुआती कीमत 28,990 रुपये थी. वहीं Samsung Galaxy A9 (2018) का 8GB के साथ 128GB मेमोरी वाला वेरिएंट अब बाजार में 36,990 रुपये का मिलेगा जबकी लांच के समय कंपनी ने इसकी कीमत 39,990 रुपये रखी थी. अगर हम कंपनी के J6 infinity की बात करें इस फोन का लोवेस्ट वर्जन ग्राहकों को 10,490 रुपये में मिलेगा जबकी इसका हायर वर्जन 11,990 रुपये में मिलेगा.

सैमसंग गैलेक्सी ए7 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए7 6 इंच की FHD डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें कंपनी ने सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है. यह फोन 74.4% स्क्रीन टू बॉडी रेशिओ के साथ आता है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें क्रोनिंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्श दी गई है. गैलेक्सी ए7 आउट ऑफ दि बॉक्स एंड्रायड ओरियो के साथ आता है. कंपनी ने अपने इस फोन में 64 और 128 GB की मेमोरी उपलब्ध कराई है जिसे डेडीकेटेड कार्डस्लाट के माध्यम से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है. सैमसंग ने फोटोग्राफी लवर के लिए इसमें 24, 8, और 5 मेगापिक्सल के तीन कैमरे रियर में उपलब्ध कराये हैं. इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी ए9 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग का यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एम्लोइड डिस्प्ले के साथ आता है. इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6 जीबी व 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 512 जीबी तक मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा.

सैमसंग का यह फोन रियर में चार कैमरे देने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. इस फोन के रियर में 24, 10, 8 और 5 मेगापिक्सल के कैमरे हैं. इसका 24 मेगापिक्सल वाला प्राइमरी वाला कैमरा 1.7 अपर्चर के साथ आता है जो कि लो-लाइट फोटोज के लिए बेहतर है. सेल्फी के लिए इसमें कंपनी ने 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. सैमसंग का यह फोन फेस अनलॉक, बिक्सबी असिस्टेंट और सैमसंग पे के साथ आता है. सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है. जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com