“सीएम योगी ने अंबेडकरनगर और मिर्जापुर की रैलियों में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा को ‘माफिया प्रोडक्शन हाउस’ बताते हुए अखिलेश यादव को इसका CEO और शिवपाल यादव को ट्रेनर कहा। योगी ने जनता से सपा और कांग्रेस से सावधान रहने की अपील की।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अंबेडकरनगर के कटेहरी और मिर्जापुर में आयोजित चुनावी रैलियों में समाजवादी पार्टी (सपा) पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने सपा को “माफियाओं का प्रोडक्शन हाउस” करार दिया और कहा कि इसमें अपराधियों की भरमार है। सीएम ने दावा किया कि सपा में सभी प्रकार के माफिया, अपराधी, और दुष्कर्मी पनपते हैं, जिनके CEO अखिलेश यादव हैं और ट्रेनर शिवपाल यादव।
कटेहरी की रैली में अखिलेश यादव पर हमला करते हुए योगी ने कहा, “हर अपराधी सपा का दोस्त होता है। मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे अपराधी सपा के संरक्षण में पनपे थे। जब भाजपा सरकार आई, तो इन अपराधियों का ‘राम नाम सत्य’ हुआ।” उन्होंने जनता से अपील की कि सपा और कांग्रेस को दोबारा मौका न दें क्योंकि ये दल विकास की जगह अराजकता में विश्वास रखते हैं।
मिर्जापुर में योगी ने कहा, “जब भाजपा सरकार सरदार पटेल की विरासत को याद कर रही थी, तब सपा के मुखिया जिन्ना को याद कर रहे थे। सपा और कांग्रेस दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इनका लक्ष्य विकास नहीं, बल्कि केवल अपने परिवार का हित साधना है।”
देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें।
रिपोर्ट: मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal