Wednesday , November 13 2024
अजित पवार का बयान योगी आदित्यनाथ पर,महाराष्ट्र में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर विवाद,महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नारे पर बवाल,योगी आदित्यनाथ का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा,अजित पवार और शिवसेना शिंदे गुट, महाराष्ट्र की राजनीति में एकता और विकास,महाराष्ट्र बीजेपी शिवसेना गठबंधन अपडेट,अजित पवार ने योगी आदित्यनाथ को जवाब दिया,बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर महाराष्ट्र का रुख, महाराष्ट्र बनाम उत्तर प्रदेश राजनीति,Ajit Pawar comments on Yogi Adityanath slogan,Maharashtra elections slogan controversy,BJP Shiv Sena alliance Maharashtra news,Ajit Pawar Maharashtra politics,Bantenge to Katenge slogan Maharashtra,Maharashtra vs UP politics Ajit Pawar, Ajit Pawar response to Yogi Adityanath, Maharashtra assembly elections slogan issue,Maharashtra unity development slogan, Ajit Pawar on BJP’s Maharashtra strategy,
महाराष्ट्र बनाम उत्तर प्रदेश राजनीति

क्या महाराष्ट्र की राजनीति में नई दरार? अजित पवार ने दी योगी को नसीहत

“अजित पवार ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे का विरोध करते हुए कहा कि ये उत्तर प्रदेश और झारखंड में चलता होगा, महाराष्ट्र में नहीं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति एकता और सद्भाव पर आधारित है।”

महाराष्ट्र।  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बीच डिप्टी मुख्यमंत्री अजित पवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नारा महाराष्ट्र की राजनीति में लागू नहीं होता। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू महाराज और महात्मा फुले के विचारों पर आधारित है, जो एकता और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने इस नारे का समर्थन करने से इनकार कर दिया और स्पष्ट किया कि यहां का नारा ‘सबका साथ, सबका विकास’ है।

दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने झारखंड और महाराष्ट्र की चुनावी रैलियों में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ का नारा दिया था। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का संदेश दिया।

देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें।

रिपोर्ट – मनोज शुक्ल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com