नई दिल्ली। नए साल का जश्न अभी तक जारी है। अभिनेता अक्षय ने बुधवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का पहला गाना you tube पर जारी किया है।
इस गाने में आपको अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी, होली की मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म का अभी तक ट्रेलर रिलीज किया गया था। अक्षय कुमार आपके लिए होली का रंग भी ले आए हैं।
अक्षय की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का गाना ‘गो पागल’ इंटरनेट पर रिलीज होते ही लोगों को खासा पसंद भी आ रहा है। ट्विटर अकाउंट पर अक्षय ने अपने इस गाने को रिलीज किया। अक्षय ने इसका लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘गो पागल, यह हमारी फिल्म का पहला गाना है और यह मेरा सबसे पसंदीदा भी है।
इस गाने में हुमा कुरैशी और अक्षय कुमार को होली खेलते हुए दर्शक देख सकेंगे। फिल्म के इस गाने में आप अक्षय और हुमा समेत लोगों को जिला एवं सत्र न्यायालय, लखनऊ में थिरकते हुए नजर आएंगे। इस गाने को मंज मसिक और रफ्तार ने लिखा है। रफ्तार और नंदी कौर द्वारा गाया गया है। अक्षय कुमार की यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज हो रही है।