Thursday , January 9 2025

ONLINE रसोई गैस सिलेंडर बुक करने पर 5 रुपये की छूट

lpg-gasनई दिल्ली। केंद्र सरकार कैशलेश पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। सरकार को तेल कंपनियों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। तेल कंपनियों ने रसोई गैस में प्रति सिलेंडर पांच रुपये की छूट देने का फैसला लिया है।

देशभर में इंडेन, भारत गैस और एचपी मुख्य रूप से LPG कनेक्शन देती है। ये कंपनियां अब Online LPG बुक करने पर 5 रुपये की छूट देगी।

इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल जैसी तेल कंपनियों ने अपने उन सभी LPG ग्राहकों को 5 रुपये की अग्रिम छूट देने की पेशकश की है। ऑनलाइन बुक कर उसका ऑनलाइन भुगतान करने वाले ग्राहकों को लाभ मिलेगा। ग्राहक सिलिंडर रिफिल की ऑनलाइन बुकिंग के समय उसका भुगतान मौजूदा ऑनलाइन मोड जैसे- नेट बैंकिग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।

बुकिंग के दौरान ग्राहकों को उनको मिलने वाली 5 रुपये की छूट स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा। भुगतान के दौरान उन्हें 5 रुपये का कम भुगतान करना होगा। छूट में मिलने वाली राशि का विवरण गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के समय मिलने वाले कैश मेमो में भी दिखाई देगा। सभी तेल कंपनियों का लक्ष्य ग्राहकों को तेजी से डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ आकर्षित करना है। जिससे नो-कैश या लैस-कैश लेनदेन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com