पीड़िता की मां की तहरीर पर युवक के खिलाफ दुष्कर्मव पॉस्को एक्ट का मुकदमा दर्ज
हमीरपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: ग्राम्य विकास विभाग का महत्वपूर्ण निर्देश: मनरेगा जागरूकता दिवस
क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि वह मजदूरी पर फसल काटने गई थी। घर में 5 साल का बेटा व 2 साल की बेटी थी। तभी गांव का देवकरन घर आया और बेटे को बाहर भेजने के बाद बच्ची को कमरे में ले गया और उसके साथ छेड़खानी की, जिससे वह लहूलुहान होकर रोने लगी। इसी बीच उसका बेटा आ गया तो उसके साथ मारपीट कर भाग गया।
महिला का आरोप है कि जब वह शाम को घर आई तो बच्ची की हालत देखकर बेटे से पूरी घटना पूछने के बाद मोहल्ले के लोगों को जानकारी दी। आरोपी की तलाश भी की, लेकिन वह फरार हो गया। थानाध्यक्ष जलालपुर बृजमोहन ने शुक्रवार को बताया कि बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने गांव जाकर घटना की जानकारी ली। बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal