कानपुर। कल्यानपुर इलाके में जहरीला पदार्थ खा कर एक युवक अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
मूलरुप से फतेहपुर में रहने वाला नियामुद्दीन अपनी पत्नी नसरीन का इलाज कराने के लिए चार माह पूर्व कल्यानपुर आया था। वह परिवार के साथ सैयदनगर के नफीस अंसारी के किराये का मकान लेकर रह रहा था।
उन्होंने बताया कि सोमवार को अचानक बेटे सरफराज की तबियत बिगड़ गई। उल्टियां होने पर जहरीला पदार्थ का शक जताते हुए घरवालों ने बेटे को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार को इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की। थानाप्रभारी ने बताया कि कोई कारण स्पष्ट न होने पर व परिजनों के मुताबिक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेज कर आगे की जांच की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal