सीम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम के दौरान ये बयान देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने समय के सबसे बड़े शासक अकबर से जिस तरह से लोहा लिया उससे पता चलता है कि महान महाराणा थे न कि अकबर. योगी ने ये बयान लखनऊ के गोमती नगर के आईएमआरटी मैनेजमेन्ट कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया. कालेज में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर पाक्षिक पत्रिका ‘अवध प्रहरी’ के युवा शौर्य विशेषांक का सीएम योगी ने विमोचन किया और कहा, अतीत हमें बहुत कुछ सिखाता है.
स्वाभिमान के लिए लड़े महाराणा इसलिए महान
योगी ने कहा कि हल्दीघाटी के युद्ध में कौन जीता, कौन हारा यह महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण यह है कि अपनी सेना के साथ उस समय की सबसे बड़ी ताकत के सामने जूझते हुए महाराणा ने जिस शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया था, इतिहास में इस प्रकार के उदाहरण विरले ही मिलते हैं.