मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि कॉलेज के दिनों में वह रैगिंग का सामना कर चुकीं हैं। आने वाली फिल्म ‘अकीरा’ में रैगिंग का विषय लिया गया है। सोनाक्षी ने यहां कहा, “फिल्म (‘अकीरा’) में रैगिंग के मुद्दे को लिया गया है । मैं इससे एसएनडीटी वूमेंस यूनिवर्सिटी के कालेज में गुजर चुकी हूं, यह लड़कियों का कॉलेज था लेकिन रैगिंग उनके दोस्त बनाने का तरीका था । उन्होंने कहा, “आज, जिन लोगों ने मेरी रैगिंग की या मैंने जिनकी की, वे सभी दोस्त हैं । अकीरा’ में सोनाक्षी का किरदार जोधपुर से मुंबई आएगी, जहां वह कॉलेज में दाखिला लेती हैं, और गुंडों से उनका झगड़ा हो जाता है.फिल्म में कश्यप खलनायक की भूमिका में हैं। वहीं उनका कहना है कि उन्होंने अच्छा काम किया है।सोनाक्षी ने कहा, “अनुराग शानदार खलनायक हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत ‘अकीरा’ एआर. मुरुगदोस द्वारा निर्देशित है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal