उज्जैन । ग्राम रुई स्थित धूलमहू फंटा में खाड़े में लाठी घुमाने को लेकर हुए विवाद में रविवार को करीब 21 लोगों ने एकमत होकर एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने मृतक के घर में घुसकर परिजनों को भी मारा। इस हमले में जितेन्द्र पिता किशन नायक की मौत हो गई, वहीं रमेश, प्रेमबाई, कलाबाई, भूलीबाई, विकास और करण घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।