लखनऊ। समाजवादी पार्टी में पिछले कुछ दिनों से मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल का आठवां विस्तार किया। बर्खास्त मंत्री गायत्री प्रजापति की फिर कैबिनेट में वापसी हो गयी। जियाउद्दीन रिजवी ने भी नए मंत्री के तौर पर शपथ ली। मंत्रिमंडल में नये मंत्रियों के शामिल होने पर संतुलन बनाए रखने के लिये सोमवार को खाद्य रसद राज्य मंत्री लक्ष्मीकांत निषाद उर्फ पप्पू निषाद को बर्खास्त किया गया है।
राजभवन में सोमवार को एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में राज्यपाल राम नाईक ने नये मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसमें शिवपाल यादव सहित कई वरिष्ठ मंत्री और नेता मौजूद थे। मंत्रिमंडल में नये मंत्रियों के शामिल होने पर संतुलन बनाए रखने के लिये सोमवार को खाद्य रसद राज्य मंत्री लक्ष्मीकांत निषाद उर्फ पप्पू निषाद को बर्खास्त किया गया है।