गुवाहाटी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को असम के कामरूप (मेट्रो) की सीजेएम कोर्ट में पेश होंगे। राहुल गांधी के गुवाहाटी आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए हैं। लोकप्रिय गोपीनाथ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से सीजेएम कोर्ट तक काफी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपने नेता की अगवानी के लिए काफी तैयारियां की हैं। हवाई अड्डा से कोर्ट परिसर तक सड़क पर कांग्रेसी झंडे लगाए गए हैं। हालांकि राहुल गांधी गुवाहाटी कब पहुंचेंगे और कोर्ट में उनकी पेशी कब होगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। राहुल गांधी के आने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने काफी तैयारियां की हैं।
उल्लेखनीय है कि निचले असम के बरपेटा सत्र (मठ) में प्रवेश के दौरान बाधा डाले जाने संबंधी एक मामले में कांग्रेस के उपाध्यक्ष को अदालत में गुरुवार कोहाजिर होना हैं। असम प्रदेश कांग्रेस ने 22 सितंबर को बताया था कि राहुल गांधी कोर्ट में पेश होंगे। एपीसीसी ने कहा था कि राज्यवासियों तथा अदालत के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष अदालत में पेश होंगे।
ज्ञात हो कि राहुल गांधी को बरपेटा सत्र में प्रवेश के दौरान आरएसएस समर्थकों की ओर से बाधा दिए जाने संबंधी खबर मीडिया में आऩे के बाद आरएसएस कार्यकर्ता ने अदालत में गांधी के विरूद्ध एक मामला दायर किया था। उक्त मामले के सिलसिले में अदालत ने राहुल गांधी को सम्मन जारी किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal