करीना कपूर दो साल के बड़े इंतज़ार के बाद फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. जहां करीना अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं तो वहीं, इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन में जुटी हुईं. यह एक आम शादी पर आधारित फिल्म में जिसमें शादी के दौरान लड़कियों की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. करीना फिल्म का प्रमोशन जोर से कर रहीं. 
एक प्रमोशन इवेंट के दौरान जहां करीना ने फिल्म के बारे में बताया कि फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ शहरी परिवेश में रहने वाली चार युवतियों की कहानी है. करीना अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात करती हैं, लेकिन फिल्म में वह ऐसी युवती का किरदार निभा रही हैं, जो कमिटमेंट्स से डरती है. करीना ने अपने किरदार के बारे में कहा, ‘मेरी किरदार कालिंदी बेहद कूल है और उसके कमिटमेंट्स से डरने का एक खास कारण है, जिसका पता आपको फिल्म देखकर ही चलेगा.
बता दें कि फिल्म ‘वीरे दी वेडिग’ में करीना कपूर के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलशानिया नज़र आएँगी. इस फिल्म का निर्माण अनिल कपूर की छोटी बेटी रिहा कपूर और एकता कपूर ने मिलकर किया है. फिल्म को 1 जून को रिलीज़ किया जाएगा.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal