Thursday , January 2 2025

अपने गढ़ में भी कमजोर हो चुकी सपा: बृजेश पाठक

bpइटावा। समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश के साथ अपना गढ़ भी बचाने की स्थित में नहीं है। यहां पर उमड़ा जनसैलाब चीख-चीख कह रहा है कि इटावा में इस बार साइकिल दौड़ना तो दूर रेंग भी नहीं सकेगी।

इटावा में हो रही भारतीय जनता पार्टी की संकल्प महासभा के दौरान बसपा से हाल ही में भाजपा में आए पूर्व सांसद बृजेश पाठक मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने पहले तो बहुजन समाज पार्टी पर करारा हमला किया कहा कि वहां तो रूपया टिकट का निर्धारण करता है।

अब जनता का जनाधार खिसकता देख तीन तलाक पर राजनीति किया जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि आप संकल्प महासभा के संयोजक है आप इटावा की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं तो उन्होंने जनता की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह जनसैलाब बता रहा है कि सपा प्रदेश के साथ अपने गढ़ में भी पूरी तरह से कमजोर हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यहां की जनता ने भाजपा को जीत दिला अपने मंसूबे साफ कर दिया था और अब तो विधानसभा चुनाव में सपा का सूफड़ा साफ होने वाला है।

आगे कहा कि आजादी के बाद पहली बार केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को आसानी से मिल रहा है। जिससे यह विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि प्रदेश की जनता सपा व बसपा से छुटकारा पाना चाहती है और भाजपा को आशीर्वाद देने जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com