रायपुर। प्रदेश के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में लुटेरों द्वारा गोल बाजार के एक व्यापारी की हत्या किए जाने की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस वारदात की तीव्र निन्दा की है।
पैकरा ने कहा है कि राजधानी पुलिस को इस मामले की तत्परता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। वारदात के किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और दोषी व्यक्तियों पर कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पैकरा ने इस वारदात में मारे गए पंडरी के सिंधी कालोनी निवासी व्यापारी सन्मुख दास वासवानी के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal