Friday , January 3 2025

अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रन से हराया

खेल डेस्क।  राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्ट इंडीज पर 63 रन से चमत्कारिक जीत दर्ज की।

स्पिनर राशिद ने 18 रन देकर सात विकेट लिए। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जावेद अहमदी के 81 रन की मदद से छह विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम 44.4 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई।

उसका कोई बल्लेबाज राशिद की लेग स्पिन का सामना नहीं कर सका। कप्तान असगर स्टानिकजइ ने राशिद को छठे गेंदबाज के रुप में उतारा जिसने पहली दो गेंदों पर जावेद मोहम्मद और रोस्टन चेस को पविलियन भेजा।

इसके बाद शाइ होप (35) और कप्तान जासन होल्डर को आउट किया। एशले नर्स के रूप में उन्होंने पांचवां विकेट लिया जब स्कोर सात विकेट पर 90 रन हो गया था। जोनाथन कार्टर और अलजारी जोसेफ ने आठवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। गुलबदन नायब ने कार्टर को मिडविकेट पर लपकवाया। इसके बाद राशिद ने जोसेफ और मिगुल कमिंस के विकेट लिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com