नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक के बाद ‘मेडिसिन वेंडिंग मशीन’ यानी दवा एटीएम की भी शुरूआत की है। खास बात यह है कि इस एटीएम को दवाईयों की पर्ची दिखाते ही मशीन से दवाई अपने आप बाहर आ जाती हैं। फिलहाल दिल्ली टोडापुर के आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक में यह पहली दवा एटीएम मशीन लगाई गई है। इस मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर आर पाल के अनुसार “प्रिस्क्रिप्शन कंप्यूटर जनरेटेड है और इस पर बारकोड है जिससे यह मशीन डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवाई मरीज़ को दे देती है। “डॉक्टर के मुताबिक, यह मशीन एक बार में 60-70 दवाएं जैसे टेबलेट, कैप्सूल या सिरप अपने अंदर स्टोर कर सकती है और अभी फिलहाल जो बहुत आम ज़रूरत की दवाइयां हैं वही इसमें रखी जा रही हैं। इसका एक बड़ा फायदा यह भी है कि इससे दवा देने के लिए हेल्पर की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि मरीज खुद मशीन से ले लेगा।दिल्ली सरकार की अनुसार मोहल्ला क्लिनिकों आने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए यह मशीने लगाई जा रही है। इसकी शुरूआत टोडापुर से की गई है लेकिन दिल्ली के अन्य मोहल्ला क्लिनिकों में भी इसे लगाया जाएगा।