लखनऊ में रह रहे सीतापुर के म्होली से भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी ने इस मामले में महानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात 2.03 बजे मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गई है। वहीं, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय और मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
बुदेश अली के नाम से धमकी भरा मैसेज
सभी भाजपा नेताओं को +1(903)329-4240 नंबर से व्हाट्सएप मैसेज किया गया। इसमें लिखा है, ‘मैं हूं अली बुदेश भाई। अगर आप अपनी और परिवार की सुरक्षा चाहते हैं तो तीन दिनों में 10 लाख की व्यवस्था करें। मुझे पता है कि आप पैसे की व्यवस्था तब तक नहीं करेंगे, जब तक अपने परिवार का एक मृत शरीर नहीं देखेंगे। हम वादा करते हैं कि तीन दिनों के बाद एक-एक करके हत्या करना शुरू कर देंगे। आपके पास केवल तीन दिन हैं। मेरा व्यक्ति आपके करीब है। समय बर्बाद मत करो।’
विधायक शशांक का दावा- अमेरिका का नंबर, दाऊद का गुर्गा है धमकी देने वाला
विधायक शशांक ने बताया कि जिस नंबर से मैसेज आया वह अमेरिका के टेक्सास शहर का है। धमकी देने वाला अली बुदेश दुबई का माफिया है और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का गुर्गा है। त्रिवेदी ने दाउद के इशारे पर ही रंगदारी वसूलने की आशंका जताई है।
विधायक अनीता लोधी से चौथी बार मांगी रंगदारी
साहिबाबाद। डिबाई से भाजपा विधायक अनीता लोधी राजपूत को मंगलवार को चौथी बार 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। न देने पर हत्या की धमकी दी गई। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक को फोन कर मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हम धमकी देने वाले के काफी करीब : डीजीपी
मामले पर डीजीपी ओम प्रकाश सिंह का कहना है, ‘अभी तक जो भी शिकायतें मिली हैं, सब एक तरह की हैं। एक ही नंबर का इस्तेमाल किया गया है। सभी काल वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल (वीओआईपी) से की गई हैं। हम धमकी देने वालों के काफी करीब पहुंच चुके हैं। वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।’
विधायक अनीता लोधी से चौथी बार मांगी रंगदारी
साहिबाबाद। डिबाई से भाजपा विधायक अनीता लोधी राजपूत को मंगलवार को चौथी बार 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। न देने पर हत्या की धमकी दी गई। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक को फोन कर मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।