Thursday , January 9 2025
अमर्त्य सेन ने कहा, 2014 के बाद गलत दिशा में अर्थव्यवस्था ने लगाई 'लंबी छलांग'

अमर्त्य सेन ने कहा, 2014 के बाद गलत दिशा में अर्थव्यवस्था ने लगाई ‘लंबी छलांग’

प्रख्यात अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा है कि भारत ने सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होने के बावजूद 2014 से ‘गलत दिशा में लम्बी छलांग’ लगाई है. उन्होंने कहा कि पीछे जाने के कारण देश इस क्षेत्र में दूसरा सबसे खराब देश है. सेन ने कहा , ‘‘चीजें बहुत बुरी तरह खराब हुई हैं. 2014 से इसने गलत दिशा में छलांग लगाई है. हम तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में पीछे की तरफ जा रहे हैं.’’अमर्त्य सेन ने कहा, 2014 के बाद गलत दिशा में अर्थव्यवस्था ने लगाई 'लंबी छलांग'

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने अपनी किताब ‘भारत और उसके विरोधाभास’ को जारी करने के अवसर पर यह बात कही. उनकी किताब ‘एन अनसर्टेन ग्लोरी: इंडिया एंड इट्स कंट्राडिक्शन’’ का हिन्दी संस्करण है. यह पुस्तक उन्होंने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज के साथ लिखी है. उन्होंने कहा , ‘‘बीस साल पहले, छह देशों- भारत , नेपाल , पाकिस्तान , बांग्लादेश , श्रीलंका और भूटान में से भारत का स्थान श्रीलंका के बाद दूसरे सबसे बेहतर देश के रूप में था. ’’ उन्होंने कहा , ‘‘अब यह दूसरा सबसे खराब देश है. पाकिस्तान ने हमें सबसे खराब होने से बचा रखा है.’’

अर्थशास्त्री ने कहा कि सरकार ने असमानता और जाति व्यवस्था के मुद्दों की अनदेखी कर रखी है और अनुसूचित जनजातियों को अलग रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के समूह है जो शौचालय और मैला हाथों से साफ करते हैं. उनकी मांग एवं जरूरतों की अनदेखी की जा रही है.

बीजेपी नीत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि स्वाधीनता संघर्ष में यह मानना मुश्किल था कि हिन्दू पहचान के जरिये राजनीतिक लड़ाई जीती जा सकती है लेकिन अब तस्वीर बदल गयी है. उन्होंने कहा , ‘‘ऐसा हुआ है. यही कारण है कि इस समय विपक्षी एकता का पूरा मुद्दा इतना महत्वपूर्ण है.’’ सेन ने कहा , ‘‘यह एक प्रतिष्ठान के खिलाफ अन्य की लड़ाई नहीं है. मोदी बनाम राहुल गांधी की नहीं है. यह मुद्दा है कि भारत क्या है?’’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com