नई दिल्ली। अमिताभ की नई फिल्म ‘पिंक’ का ट्रेलर आज मुंबई में लॉन्च हुआ। पहली बार एक वकील के रोल में अमिताभ नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान अमिताभ ने कहा कि बोफोर्स केस ट्रायल के दौरान लंदन कोर्ट में हाजिर रहने के अलावा कोर्ट में जाने का उन्हें कोई अनुभव नहीं है।आजादी के मायने पूछने पर अमिताभ ने कहा कि देश को रेप से मुक्ति मिले, निर्भया जैसे कांड शर्मसार करनेवाले और निंदनीय हैं। अमिताभ ने इस मौके पर नारियों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने के लिए लोगों को शिक्षित करने पर जोर दिया।बंगाली फिल्मों के जानेमाने और 2 बार नैशनल अवॉर्ड जीत चुके अनिरुद्ध राय चौधरी फिल्म के निर्देशक हैं। पिंक उनकी पहली हिंदी फिल्म है। फिल्म को सुजित सरकार, रोनी लहिड़ी और ससुराल सिमर का जैसे कई पॉपुलर फिल्मों की निर्माता रश्मि शर्मा ने मिलकर प्रोड्यूसर किया हैं। बतौर निर्माता ये रश्मि की पहली हिंदी फिल्म है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal