नगर के चौबेपुर क्षेत्र में जीटी रोड पर अमिलिहा गांव के पास रविवार सुबह डंपर से कुचलकर बाइक सवार दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान जीटी रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगने से यातायात बाधित रहा। बाइक सवार दंपती कल्याणपुर से अपने मूल गांव जा रहे थे।
चौबेपुर के खरगपुर गांव निवासी स्वदेशी सिंह (48) कल्याणपुर में मकान बना कर रह रहे थे। उनके भाई समर सिंह खरगपुर के ग्राम प्रधान हैं। स्वदेशी सिंह मकान में निर्माण कार्य शुरू होने के कारण रविवार सुबह पत्नी कुसुम (42) के साथ बाइक से गांव आ रहे थे। जीटी रोड पर अमिलिहा के पास पीछे से आ रहे गिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी और सड़क पर गिरे दंपती को रौंद दिया। हादसे में दंपती की मौके पर मौत हो गई।
पहिये के नीचे दबी कुसुम
पहिये के नीचे कुसुम को दबा देख चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहिये के नीचे दबी कुसुम को बाहर निकाला तो मौजूद हर किसी आंखें नम हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने चालक को पकडऩे की मांग करते हुए जीटी रोड जाम पर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान करीब एक घंटे तक जाम लगा रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर किसी तरह जाम खुलवाया। एसओ ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।