चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में सोमवार को पुलिस ने भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह गोला बारूद निष्क्रिय है या नहीं। तरनतारन रोड़ पर स्थित चाटीविंड नगर के किनारे शहर में कुड़ा बिनने वाले अपने कूड़े में से खाली बोतले निकालते हैं। सुबह एक कूड़ा बिनने वाला अपने कूड़ों से बोतलों के साथ राकेट लांचर व गोलियां भी अलग निकाल कर रख रहा था। इसी बीच उसकी इस गतिविधि पर पास में ही चाय की दुकान लगाने वाली महिला की नजर पड़ गयी। उसने कूड़े वाले से पूछा तो उसने कहा कि वह इन्हें कबाड़ी वाले के यहां बेचेगा। महिला ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लगभग एक दर्जन राकेट लांचर व भारी मात्रा में बारूद तथा कारतूस बरामद किया। पुलिस इन आयुधों को बरामद करने के बाद यह सक्रिय है या निष्क्रिय इसकी जांच में जुट गयी है। हालांकि पुलिस ने इतनी भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया है, लेकिन पूरे प्रकरण में किसी के भी खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है। वहीं क्षेत्र के निवासियों में इस प्रकार से खुलेआम गोला बारूद बरामद होने से दहशत है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal