नई दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का मानना है कि वह अरूण जेटली से बेहतर वित्त मंत्री साबित होंगे। स्वामी ने शनिवार एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं अर्थशास्त्री हूं। वह वकील हैं। वह मुझसे बेहतर कैसे हो सकते हैं।’’ स्वामी की जेटली से खुली अदावत चलती है। ‘इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट’ में स्वामी एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या वह जेटली से बेहतर वित्त मंत्री बनेंगे। स्वामी द्वारा आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की लगातार आलोचना को भी जेटली पर परोक्ष हमले के तौर पर देखा जाता था। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन आेवैसी ने कहा कि अगर स्वामी वित्त मंत्री होते तो महंगाई पर लगाम कस सकते थे जिसके बाद यह जवाब आया। स्वामी ने कहा, ‘‘दक्षिण के ब्राह्मणों और उत्तर के ब्राह्मणों में लंबे समय से लड़ाई चलती रही है।’’ मंच संचालक ने जब पूछा कि क्या भाजपा ने उनके बोलने पर रोक लगाई है तो स्वामी ने जेटली पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘मेरे उपर कोई रोक नहीं लगी है। आपकी समस्या यह है कि आप जेटली से काफी बातें करते हैं।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal