Sunday , January 12 2025

अलीगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या

अलीगढ़। क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड पर कोचिंग जाते युवक की हमलावरों ने गोलीमार कर हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे ससुराल पक्ष के लोगों की जमीन को लेकर नाराजगी थी।

पुलिस ने घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिवार में इससे कोहराम मचा हुआ है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मोहल्ला बेगम बाग निवासी नरेन्द्र पाल सिंह सीएमओ कार्यालय में क्लर्क है और उनके दो बेटे हैं। इनमें बड़ा बेटा कुलदीप बीटेक करने के बाद स्टाफ सलेक्शन कमीशन की तैयारी समद रोड स्थित कोचिंग सेंटर में कर रहा था, जबकि छोटा बेटा अभिषेक भी बी-टेक कर चुका है। कुलदीप की शादी दस दिसम्बर 2016 को अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव भिलावटी निवासी ज्ञान सिंह की बेटी राखी से हुई थी।

ज्ञान सिंह के दो बेटियां है और करीब सौ बीघा जमीन है। इस शादी से ज्ञान सिंह के भतीजे नाराज थे क्योंकि वह जमीन के लालच में अपनी पसन्द की जगह उसकी शादी करवाना चाहते थे। इसी कारण ज्ञान सिंह के भतीजों से मतभेद और बढ़ गये। कुलदीप सिंह घर से कोचिंग के लिए पैदल जा रहा था, तभी रामघाट रोड पर एक नर्सिंग होम के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उसको रोक लिया, गाली गलौज के बाद उन युवकों ने कुलदीप पर तमंचे से फायरिंग कर दी, दो गोली उसके सिर में और एक गोली सीने में लगी, गोली लगते ही कुलदीप जमीन पर गिर पड़ा।
सूचना मिलने पर इलाका पुलिस और परिजन मौके पर पहुॅच गये, घायल कुलदीप को मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहॉ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता नरेन्द्र पाल सिंह ने इस सम्बन्ध में अमित व सुमित पुत्रगण रूकमपाल सिंह निवासी भिलावटी और सनी पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी गोकुलपुर थाना अकराबाद को नामजद करते हुए हत्या का मुकद्दमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com