मेरठ । उत्तर प्रदेश के
मलबे में कई लोग दब गए। मलबे के नीचे दबकर अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है । कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारी मौके से भाग गए हैं। हालांकि बचाव कार्य जारी है । घटना मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र की है । मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची हैं । रेस्क्यू के लिए नेशनल डिसास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीम पहुंची है । डीएम भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं। मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है । कॉम्पलेक्स में लोगों को हटाए बिना ही अतिक्रमण हटाया गया । खबरों की माने तो लोग कॉम्पलेक्स से सामान निकाल ही रहे थे कि अतिक्रमण को ढहा दिया गया। फिलहाल पांच लोगों को मलबे से निकाला गया है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal