नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश के भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिला और उन्हें राज्य को विशेष पैकेज दिये जाने पर धन्यवाद दिया ।प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से कहा कि आंध्र प्रदेश में विकास के अनेक अवसर हैं और उन्हें राज्य के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहना चाहिए ।केंद्र सरकार ने 07 सितम्बर को आंध्र प्रदेश के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। वहीं केवल आर्थिक पैकेज से असंतुष्ट कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की ।प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को राज्य के विकास कार्यों और मौजूदा राजनीतिक स्थिति से भी अवगत कराया ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal