 मुंबई। आईपीओ के लिए निवेशकों ने बोली प्रक्रिया के पहले 10 मिनट के भीतर ही 4.08 लाख शेयरों के लिए बोली लगा दी। आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने सोमवार को बीते 6 साल का सबसे बड़ा आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफर) जारी किया, जिसे एक शानदार शुरुआत मिली।
मुंबई। आईपीओ के लिए निवेशकों ने बोली प्रक्रिया के पहले 10 मिनट के भीतर ही 4.08 लाख शेयरों के लिए बोली लगा दी। आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने सोमवार को बीते 6 साल का सबसे बड़ा आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफर) जारी किया, जिसे एक शानदार शुरुआत मिली।
बता दें कि खुदरा संस्थागत निवेशकों ने 1.57 शेयर्स के लिए जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने 2.31 लाख शेयर्स के लिए बोली लगाई। कंपनी ने बीते शुक्रवार को 1,635 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर्स बड़े निवेशकों को जारी किए। शेयर्स के प्राइस बैंड की अपर लिमिट 300-334 रुपए रही। इन शेयर्स की बिक्री से 4,419 करोड़ रुपए मिलेंगे। बड़े निवेशकों को किए गए आवंटन के बाद यह राशि 6,000 करोड़ तक पहुंच जाएगी। इस आंकड़े के तहत यह कोल इंडिया के बाद (साल 2010) भारत का सबसे बड़ा आईपीओ हो जाएगा।
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					