लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा, राम नाईक ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मोहम्मद मुजम्मिल का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ा दिया है। उनका कार्यकाल 04 सितम्बर को समाप्त हो रहा है। राज्यपाल की प्रमुख सचिव जूथिका पाटणकर ने शुक्रवार को यहां बताया कि डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मोहम्मद मुजम्मिल का कार्यकाल तीन माह की अवधि या नियमित कुलपति की नियुक्ति अथवा अग्रिम आदेशों, जो भी पहले हो, तक की अवधि के लिए विस्तारित किया गया है।
गौरतलब है कि कुलपति के पद पर प्रो0 मोहम्मद मुजम्मिल का कार्यकाल 04 सितम्बर को ही समाप्त हो रहा है और अभी तक विश्व विद्यालय के लिए नये कुलपति की नियुक्ति नहीं हो सकी है। राजभवन का मानना है कि नियमित कुलपति की नियुक्ति किये जाने में कुछ समय लगने की सम्भावना है। ऐसे में कुलाधिपति ने वर्तमान कुलपति के कार्यकाल को बढ़ा दिया है।