ग्रह नक्षत्र कह रहे हैं कि रोमांस के लिए यह सप्ताह बहुत सुंदर है। कई लोगों की लाइफ में इस समय प्यार के फूल खिलने की संभावना है। ताे चालिए जानते हैं इशके बारे में-
मेष – प्रेम संबंध रोमांटिक रहेंगे एवं इस मामले में आपको किसी की मदद भी मिल सकती है। जब भी आपको लगे कि स्थितियां अनुकूल हैं तब अपनी तरफ से प्रयास करने से कामयाबी अवश्य मिलेगी।
वृषभ- रोमांस के लिए यह सप्ताह बहुत सुंदर है। आपकी तीव्र और कुशाग्र बुद्धि एवं किसी भी निर्णय को फटाफट लेने की क्षमता आपके समय को और बेहतरीन बनाने का काम करेगी। एक नई सोच आपके प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता लाएगी।
मिथुन- लव लाइफ के लिए यह सप्ताह बहुत सुंदर है। जीवन में सुकून एवं रोमांस दोनो ही पदार्पण करेंगे। हालांकि किसी महिला को लेकर चिंताएं अधिक रहेंगी। प्रेम संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए आपको इस सप्ताह कई मौके मिलेंगे।
कर्क- इस सप्ताह थोड़ा-सा संभलकर चलें, किसी स्थिति में अचानक हुआ अहं का टकराव आपके लिए कष्टकारी हो सकता है। किसी बुज़ुर्ग को लेकर भी चिंताएं अधिक रहेंगी। सेहत की तरफ ध्यान दें। बात करते समय सयंम बरतें, तभी स्तिथियां अनुकूल रहेंगी।
सिंह- सप्ताह की शुरुआत में अपनी लव लाइफ के बारे में किसी निर्णय को लेकर थोड़ा-सा असमंजस में रहेंगे। हालांकि आपके टैरो कार्ड आपको आगे बढ़कर उस निर्णय पर अमल करने की सलाह दे रहे हैं। बिल्कुल चिंता ना करें। सप्ताह रोमांस एवं खुशियों से भरा रहेगा। घूमने-फिरने के लिए यह सप्ताह अच्छा है।
कन्या- इस सप्ताह कोई बात आपको अंदर ही अंदर परेशान कर सकती है एवं चिंताएं अधिक रहेंगी। लेकिन मन को मजबूत बनाए, सप्ताह जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, जीवन में रोमांस तो पदार्पण करेंगा ही साथ ही में सुकून भी आएगा। सप्ताह के अंत में कोई आउटिंग आपके लिए रोमांटिक माहौल बना सकती है।
तुला- आपके प्रेम-संबंधों की स्थितियों में धीरे-धीरे सुधार होता जाएगा। रोमांस हौले-हौले पदार्पण कर रहा है एवं स्तिथियां भी शैने: शैने: सुधरेंगी। सप्ताह के अंत तक आते-आते कुछ ठोस निर्णय लें तभी जीवन में सुकून रहेगा।
वृश्चिक- सप्ताह की शुरुआत में लव लाइफ में हौले-हौले सुधार आएगा। आपका पार्ट्नर आपकी बात को समझने की कोशिश भी करेगा। सप्ताह के दूसरे चरण में रोमांस एवं सुकून दोनो ही आपको मिलते रहेगा।
धनु- प्रेम-संबंध में सुकून एवं शांति रहेगी। आपके पार्ट्नर से भी इस सप्ताह आपको काफी अटेंशन मिलेगी। फिर भी सप्ताह के दूसरे चरण में आपको अपनी तरफ से ज्यादा एफर्ट करना पड़ेगा तभी स्तिथियां अनुकूल बन पाएंगी।
मकर- प्रेम-संबंध रोमांटिक रहेंगे। कोई महिला आपकी लव लाइफ में रंग भरने में मदद कर सकती हैं। अपने बातचीत के लहजे द्वारा भी आप अपने पार्ट्नर को प्रभावित कर पाएंगे एवं जीवन में सुकून रहेगा। हालांकि किसी बात को लेकर मन में चिंताएं अधिक रह सकती हैं, जिस वजह से आपकी नींद में खलल पड़ सकती है।
कुंभ- लव-लाइफ में रोमांस सुकून लेकर आएगा। अपने पार्ट्नर के साथ किसी आउटिंग को इंजॉय करेंगे। सप्ताह के दूसरे चरण में कोई मातृतुल्य महिला आपकी चिंताओं का कारण बन सकती हैं।
मीन- प्रेम-संबंध में उतार-चढ़ाव रहेंगे और अगर लापरवाही बरतेंगे तो स्तिथियां जटिल हो सकती हैं। आपका मन किसी बात को लेकर चिंताओं में डूब सकता है, जिस वजह से लव-लाइफ में भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि सप्ताह के दूसरे चरण में किसी पितृतुल्य व्यक्ति के आशीर्वाद से प्रेम-संबंधों में सुकून वापस आएगा।