Friday , January 3 2025

आज तय हो सकता है आरबीआई के नए गवर्नर का नाम

RBI-नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच मंगलवार को आरबीआई के नए गवर्नर के नामों पर चर्चा करने के लिए बैठक होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल सितंबर में खत्म होने से पहले ही इस पद के लिए रोज नए नाम सामने आ रहे हैं। देश के इस सबसे बड़े बैंकर के पद की इस सूची में सुबीर गोकर्ण, राकेश मोहन और अरविंद सुब्रह्मण्यन का नाम शामिल है लेकिन अरविंद पनगढ़िया के नाम को लेकर भी काफी कयास लगाए जा रहे हैं। अरविंद पनगढ़िया जी20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रमुख वार्ताकार हैं और वह कोलंबिया विश्वविद्यालय में भारतीय राजनीतिक अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रह चुके हैं। वह विश्व बैंक, आईएमएफ और अंकटाड में भी काम कर चुके हैं। इस पद की दौड़ में शामिल सुबीर गोकर्ण फिलहाल अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक हैं। वह आरबीआई के डिप्टी गवर्नर भी रह चुके हैं। अरविंद सुब्रह्मण्यन सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं। सरकार इस पद पर किसी नौकरशाह के बजाय अर्थशास्त्री को ही नियुक्त करना चाहती है। राकेश मोहन आईएमएफ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। राकेश मोहन रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर भी रह चुके हैं।  मौजूदा आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल 4 सितंबर को खत्म हो रहा है और उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह बतौर गवर्नर दूसरा कार्यकाल नहीं लेना चाहते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com