नई दिल्ली। भाजपा के बुजुर्ग नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि सिंध प्रांत के भारत में शामिल नहीं होने का उन्हें दुख है। सिंध प्रांत पाकिस्तान का हिस्सा है और आडवाणी का जन्म इसी प्रांत की राजधानी कराची में हुआ था।
भाजपा नेता सोमवार को इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद थीं।
आडवाणी ने कहा, “मैं नहीं जानता कि आप में से कितने लोग इस बात से दुखी होंगे। मेरा दुख यही है कि भारत जब आजाद नहीं था तो वह हिस्सा भी अविभाजित भारत में था जहां मेरा जन्म हुआ था।
जब भारत स्वतंत्र हुआ तो वह हिस्सा हमसे छिन गया। जिस सिंध में मेरा जन्म हुआ था वह आज भारत का हिस्सा नहीं है। मुझे और वहां रहने वाले मेरे साथियों को इस बात का दुख है।”
भाजपा नेता ने कहा कि जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री देश में आई तो उन्होंने इस दुख को साझा करने का मन बनाया। उन्होंने कहा, “शेख हसीना यहां आई मैंने सोचा कि उनकी मौजूदगी में मैं अपने भीतर की यह नाराजगी जाहिर करूं।” आडवाणी अपना यह दुख पूर्व में भी व्यक्त कर चुके हैं।