भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्रामीण अंचलों में गांवों से दूर स्थित स्कूलों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा साइकिल प्रदान की जाती है। अब इस योजना में थोड़ा संशोधन करते हुए इसे छात्राओं के लिए और लाभदायी बनाया गया है। अब आदिवासी वर्ग की बालिकाओं को साइकिल के रख-रखाव हेतु एक हजार रूपये का भत्ता दिया जाएगा। वहीं, राज्य सरकार आदिवासी छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने के लिए दिल खोलकर पैसे खर्च कर रही है।
इसी तारतम्म में अब 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, बॉटनी, जूलोजी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आदिवासी वर्ग के विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष 3 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।आदिवासी वर्ग के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों की 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की अंक सूची, जाति प्रमाणपत्र, आय एवं मूल निवासी प्रमाणपत्र, आधार नम्बर, बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित 31 अगस्त तक जानकारी प्रस्तुत करने के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार आदिवासी वर्ग की बालिकाओं को साइकिल के रख-रखाव हेतु एक हजार रूपये का भत्ता दिया जाएगा। आदिवासी वर्ग की उन बालिकाओं, जिन्हें 9वीं कक्षा में साइकिल प्रदाय की गई थी और जो अब कक्षा 11वीं में अध्ययनरत हैं, को उक्त भत्तों की स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal