अहमदाबाद: स्वामीनारायण सम्प्रदाय के आध्यात्मिक प्रमुख प्रमुख स्वामी का आज शाम सारंगपुर स्थित स्वामीनारायण मंदिर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रमुख स्वामी की अंत्येष्टि में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली मौजूद थे।अंतिम संस्कार मंदिर परिसर में खुले मैदान में वैदिक विधि से किया गया। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु और बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।
95 वर्षीय प्रमुख स्वामी का 13 अगस्त को सारंगपुर मंदिर में निधन हो गया था जहां वह गत कुछ वर्षों से रह रहे थे। वह आयु संबंधी समस्याओं के चलते लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित मंदिर में उनका इलाज चल रहा था। स्वामी के पार्थिव शरीर को आज सुबह तक मंदिर में रखा गया था ताकि श्रद्धालु और नागरिक उनके अंतिम दर्शन कर सकें।जानकारी के अनुसार पूरे विश्व से स्वामीनारायण सम्प्रदाय के 20 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रमुख स्वामी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मंदिर पहंुचे।शाह, जेटली, आडवाणी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु उन गणमान्य लोगों में शामिल थे जिन्होंने दिवंगत प्रमुख स्वामी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।शाह ने कहा कि स्वामी के निधन से जो रिक्तता बनी है उसे भरना असंभव है।