आप के पूर्व विधायक अमानतुल्ला पर छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्जनई दिल्ली: ओखला क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उनके साले की पत्नी ने उन पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है जिसके तहत उन पर केस दर्ज किया गया। उनके साले की पत्नी ने केस दर्ज करवाते हुए कहा कि आप विधायक अमानतुल्ला अक्सर उन पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालते थे।गौरतलब है कि शनिवार को ही ओखला से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शनिवार एक पत्र लिखकर दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष समेत सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की थी, जिसके चलते उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal